Jabalpur News: नवविवाहिता की संदिग्ध परीस्थितयों में मौत, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, जांच शुरू

Jabalpur News: Newly married woman dies under suspicious circumstances, her parents make serious allegations, investigation begins

Jabalpur News: नवविवाहिता की संदिग्ध परीस्थितयों में मौत, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, जांच शुरू

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तिवारीखेड़ा की रहने वाली 24 साल की महिमा का विवाह 3 माह पहले रेपूरा निवासी अंकित पटेल से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। महिमा की मेडिकल अस्पताल में हुई मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच-पड़ताल करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मृतिका की चाची किरण कुशवाहा ने बताया जाता है कि 13 मई को महिमा की शादी अंकित से हुई थी। महिमा की सास हमारी बेटी को मायके वालों से बात नहीं करने देती थी। 2 दिन पहले ही महिमा का भाई उसके ससुराल गया था, तब महिमा बिल्कुल ठीक थी।

ससुराल वालों ने आज बोला की मेडिकल आ जाओ, यहां आकर देखा तो महिमा की मौत हो चुकी थी। शरीर पूरा नीला पड़ा हुआ है और चोट के निशान दिख रहे हैं। मेडिकल में महिमा की लाश रखी है और उसके ससुराल वाले गायब है, अस्पतला में कोई नहीं है।